
सोमवार से स्कूल का समय बदला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 04, 2025
- 203 views
रोहतास।बिहार में लगातार बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में 7ूअप्रैल से बदलाव किया है। अब राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। यह निर्णय बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
4 अप्रैल 2025 को शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि 21 नवंबर 2024 को जो समय सारिणी जारी की गई थी, उसमें संशोधन किया गया है। नई समय-सारणी राज्य भर के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में लागू होगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सोमवार से विद्यालय की शुरुआत 6:30 बजे प्रार्थना से होगी, जबकि पढ़ाई का कार्य 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। सुबह 9:00 से 9:40 बजे तक मध्याह्न भोजन (MDM) दिया जाएगा। सातवीं घंटी 12.20 बजे समाप्त होगी, जिसके बाद छात्रों को छुट्टी दी जाएगी।
विद्यालय में अंतिम 10 मिनट (12:20 से 12:30 बजे तक) प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षकों के पढ़ाए गए विषयों की समीक्षा और अगले दिन की कार्ययोजना तय करने के लिए निर्धारित किए गए हैं।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि
बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह बदलाव जरूरी था ताकि छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो और उनकी सेहत भी सुरक्षित रहे।
शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलों के डीईओ और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे समय पर छात्रों और अभिभावकों को इस बदलाव की जानकारी दें।
साथ ही, दोपहर के समय बच्चों को धूप से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
इस बदलाव पर अभिभावकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ अभिभावकों ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की है जबकि कुछ का मानना है कि सुबह जल्दी स्कूल पहुंचना छोटे बच्चों के लिए कठिन होता है। हालांकि अधिकतर लोग इस बदलाव को जरूरी और समयानुसार लिया गया कदम मान रहे हैं।
रिपोर्टर