प्रधानमंत्री आवास योजना में सुस्ती पर आवास सुपरवाइजर का वेतन कटौती का किया फरमान जारी

 बिहार सें संवाददाता लालु कुमार यादव 

जमुई ।।  गुरूवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार शंंभूगंज पहुंचे. बीडीओ कार्यालय वेश्म में विभिन्न याेजनाओं की जांच किया. जिसमें शौचालय , आवास सहित सात निश्चय याेजना का बारिकी से अध्ययन किया.वहीं ओडीएफ हाेने के बावजूद राशि नहीं भेजने काे लेकर उपस्थित कर्मीयाें काे फटकार लगाकर लाेगाें के खाते में राशि भेजने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में सुस्ती देख आवास सुपरवाइजर का 25 प्रतिशत वेतन कटौती का आदेश पारित किया. जिसमें वित्तीय वर्ष 2016 से 2018 में 2564 आवास लाभुकाे में 1947 लाभुकाे काे आवास आवंटित किया गया.वहीं 200 लाभुकाे का प्रथम किस्त लंबित देख विफर पड़े.वहीं अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर प्रसन्नता जाहिर किया. कमिश्नर के साथ में जिलाधिकारी कुंदन कुमार , डीडीसी अभिलाषा शर्मा , एसडीओ मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.आयुक्त ने बीडीओ से प्रखंड स्थित पंचायत एवं वार्ड संख्या के बारे में पूछा. जिस पर बीडीओ ने पंचायत की संख्या तो बताने के बाद कुल वार्ड की संख्या बताने में चुप्पी साध दिया. थोडी देर तक चुप्पी के बाद उपस्थित कर्मीयाें के कहने पर 182 बताया. जिसमें 142 वार्ड ओडीएफ होने की बात बताया. उसके बाद आयुक्त ने आरटीपीएस , सभागार भवन सहित अन्य विन्दुओं की जांच किया. बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने लेखापाल रंजन शुक्ला एवं प्रखंड नाजीर राजकिशोर यादव के तबादले की बात पर डीएम ने मुहर लगाया. इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद ने भी प्रखंड कर्मियों की शिकायत किया. साथ ही सभी कर्मियों का स्थांतरण के लिए आवेदन भी दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट