मैलानी में नगर पंचायत द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान हुआ फेल

बिहार से लालु कुमार यादव की रिपोट

जमुई ।। मैलानी नगर पंचायत द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान कुछ ही समय मे धराशायी हो गया ।नगर पंचायत अधिषासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा और गोला से आये तहसीलदार विपिन कुमार द्विवेदी ने इस अभियान की शुरुआत मैलानी धर्मशाला से की और कुछ दूर चलकर मुख्य बाजार से ही दोनों अधीकारीयो की नगर पंचायत कार्यालय वापसी हो गई ।ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महज खाना पूर्ति कर  तहसीलदार विपिन कुमार द्विवेदी ( गोला ) और मैलानी नगर पंचायत प्रशासन इस अभियान में फोटो खिंचवाने ही आये थे । गोला तहसीलदार और अधिषाशी अधिकारी की अतिक्रमण अभियान के प्रति उदासहीनता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट