मांगों को लेकर सफाई मजदूर यूनियन ने की बैठक

बिहार संवाददाता लालू कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई। शुक्रवार को सफाई मजदूर यूनियन बिहार (सीआईटीयू) के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष अनूप राम तथा महासचिव शंकर साव के आह्वान पर सफाई मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष सरयुग पासवान की अध्यक्षता में दैनिक सफाई मजदूर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शहर के गांधी पुस्तकालय में बैठक की। बैठक में 8 एवं 9 जनवरी को हड़ताल एवं मुख्यमंत्री के समक्ष दो दिवसीय धरना को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद सफाई मजदूरों ने शहर में जुलूस निकाला। जुलूस में सरकार विरोधी नारे लगाए। इसके बाद जिलाध्यक्ष सरजुग पासवान, कोषाध्यक्ष बंगाली मेहता, जिला सचिव ¨पकू हरिजन ने जिलाधिकारी को मांगों का ज्ञापन दिया। मांगों में समान काम समान वेतन, न्यूनतम मासिक वेतन 18000, सभी सफाई कर्मियों की सेवा नियमित करने तथा ठेका मजदूर नियम एवं उन्मूलन अधिनियम 1970 लागू करने, सभी ठेका मजदूरों को बैंक खाते के माध्यम से मजदूरी भुगतान किए जाने और वेतन पर्ची दी जाए, सभी सफाई मजदूरों को ईपीएफ का लेखा और ईएसआईसी कार्ड देने सहित मजदूरों को बोनस शामिल है। इस मौके पर सफाई मजदूर संघ के ¨टकू हरिजन, छोटू कुमार, मुन्ना कुमार मल्लिक, बंटी कुमार के अलावा दर्जनों सफाई मजदूर शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट