स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत BEO का स्कॉर्पियो जब्त


रोहतास। जिले के नोखा थाना क्षेत्र रामनगर पेट्रोल पंप के पास बीती रात दावथ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्कॉर्पियो ने एक बाइक में टक्कर मार दी, घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो के चालक को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए स्कॉर्पियो को पुलिस ने जप्त कर लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर हंगामा किया गया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर के परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों में दो चचेरे भाई बताए जा रहे है। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। अग्नि शामक को बुलाकर के आग को बुझानी पड़ी। मृतकों की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के मुजनू गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र करण कुमार और अशोक कुमार सिंह का पुत्र मनतेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि तीसरा मृतक मौसी गांव आया हुआ था जो तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र सज्जन कुमार बताया जा रहा है। वहीं, दावथ प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक सिलौठा गांव निवासी आलोक कुमार को हिरासत में ले लिया है। 

बताया जाता है कि घटना में मृतक करण उर्फ आंसू का तिलक 28 मई था, जबकि शादी 2 जून हो होने वाली थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट