
सोशल मीडिया प्रथाओं और जिम्मेदारियों पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 22, 2025
- 4 views
रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा “मीडिया कानून एवं नैतिकता : सोशल मीडिया प्रथाओं और जिम्मेदारियों पर केंद्रित” एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा “मीडिया कानून एवं नैतिकता : सोशल मीडिया प्रथाओं और जिम्मेदारियों पर केंद्रित” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुल 105 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें अधिकांश सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पत्रकार शामिल थे।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय सूचना सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी राघवेश पाण्डेय,विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर कुलाधिपति ने कहा कि “पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है, केवल नौकरी नहीं, यह देश और समाज के प्रति समर्पण और जुनून है।” उन्होंने पत्रकारों से सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. एम.के. सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि ऐसे कार्यशाला पत्रकारों के बीच होना बहुत जरूरी हैं, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. जगदीश सिंह एवं देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज की युवा पीढ़ी पत्रकारिता के माध्यम से निर्बल और वंचित वर्ग की आवाज बन रही है। वहीं विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह ने पत्रकारिता की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला के समन्वयक डॉ. अमित कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, जनसंचार विभाग, जीएनएसयू ने बताया कि बहुत जरूरी है ये जानना कि पत्रकारिता क्यों और कैसे किया जाए। इसके नियम और कानून को जानना बहुत जरूरी हैं।
कार्यशाला में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए जिसमें प्रथम सत्र का विषय “निष्पक्ष इतिहास लेखन और पत्रकारिता” था जिसके वक्ता मिथिलेश कुमार सिंह , लेखक, स्तंभकार एवं सहायक कुलसचिव, जीएनएसयू के थे । इन्होंने बताया कि किस तरह से इतिहास को तोड़ मरोड़ कर लिखा गया जिसको हम आज भी वैसे ही अपना रहें हैं। पत्रकारिता के माध्यम से ही हम एक अच्छा इतिहास लिख सकते है।
वहीं द्वितीय सत्र का विषय “डूज़ एंड डोन्ट्स ऑफ जर्नलिज्म” पर था जिसके वक्ता मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार थे । इन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि हमें ये जानना जरूरी है कि क्या करना है और क्या नहीं करना हैं। हर सूचना खबर नहीं होती। इस बात पर ध्यान देनी बहुत जरूरी है।
कार्यशाला के तृतीय सत्र का विषय “मीडिया कानून और नैतिकता” पर था जिसके वक्ता राघवेश पांडे थे जो कि एक वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व संयुक्त निदेशक, दूरदर्शन समाचार एवं आकाशवाणी, देहरादून में कार्यरत थे। इन्होंने अपने विषय पर बात करते हुए बताया कि बहुत जरूरी है निति और कानून को जानना। इसलिए पत्रकारिता की पढ़ाई बहुत जरुरी है। आपको समाज और राष्ट्र को देखते हुए आगे बढ़ना है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. स्मृति, सहायक प्राध्यापक, जनसंचार विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
कार्यशाला का संचालन खुशबू , बीएजेएमसी की छात्रा ने किया तथा छात्र समन्वयक की भूमिका हिमांशु , एमएजेएमसी के छात्र ने निभाई।
कार्यशाला के दौरान विभाग के अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित रहे और उन्होंने पत्रकारिता के विविध पहलुओं को समझा एवं सीखा।
कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों के प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।
रिपोर्टर