जिलाधिकारी द्वारा संपर्क पथ देने संबंधी संभावनाओं का किया गया निरीक्षण

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिला  अन्तर्गत भारतमाला परियोजना वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे पर इको टूरिज्म की दृष्टिकोण से मौजे रामपुर में अतिरिक्त संपर्क पथ के संभावनाओं के मद्देनजर जिला पदाधिकारी द्वारा आज स्थलीय निरीक्षण किया गया।विदित है कि इस संबंध में स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा कैमूर जिले के रामपुर मौजा अंतर्गत 72वें किलोमीटर पर अतिरिक्त संरेख देने का मांग किया गया जा रहा है। वर्तमान में भारतमाला परियोजना के तहत जनपद कैमूर में 26वें किलोमीटर पर मौजा सिहोरिया तथा 53वें किलोमीटर पर मौजा शिवो में सम्पर्क पथ प्रस्तावित है। ग्रामीणों का मांग है कि कैमूर जिला अंतर्गत दुर्गावती जलाशय पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थल है। इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाओं के  मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा दुर्गावती जलाशय को एक टूरिज्म हॉटस्पॉट के रूप में विकसित करने हेतु बजट का उपबंध भी किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आवश्यक है कि दुर्गावती जलाशय तक सुविधाजनक पहुंच बनाने की समुचित व्यवस्था हो। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वर्तमान प्रस्तावित डिजाइन से दुर्गावती जलाशय तक पहुंचने में कठिनाई एवं अधिक दूरी हो रहा है। यदि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा कैमूर जिला अंतर्गत 72वें किलोमीटर पर मौजा रामपुर के पास जो कुदरा चेनारी पद पर स्थित है, एक अतिरिक्त संपर्क पथ का निर्माण कर दिया जाता है तो इससे पर्यटकों की सीधी पहुंच दुर्गावती जलाशय तक हो जाएगा और उन्हें अनावश्यक कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इससे बिहार में एकमात्र इको टूरिज्म केंद्र का विकास करने तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में आसानी होगी। ग्रामीणों के मांग के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आज  मौजा रामपुर के 72वें किलोमीटर के पास अतिरिक्त संपर्क पथ के निर्माण के संभावनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

मौके पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा भारतमाला के डिजाइन और नक्शे से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया कि पर्यटन के संभावनाओं को विकसित करने की दृष्टिकोण से अतिरिक्त एलाइनमेंट के संभावनाओं एवं तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत विचार विमर्श कर जल्द ही रिपोर्ट प्रतिवेदन जमा करें ताकि इस संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके।

मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर भू अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट