
आपात स्थिति में घबराएं नहीं, भिवंडी महापालिका आपके साथ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 23, 2025
- 159 views
आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
भिवंडी। भिवंडी शहर में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे—भूकंप, आग, भारी बारिश, इमारत दुर्घटना या अन्य संकट के समय नागरिकों को त्वरित सहायता मिल सके, इसके लिए भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के मुख्य आपदा व्यवस्थापन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। महापालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संकट की घड़ी में घबराएं नहीं, बल्कि सीधे इन नंबरों पर संपर्क करें ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। विभाग द्वारा जारी किए गए स्थायी नंबर 02522-250049 और टोल फ्री हेल्पलाइन 1800-233-1102 को जारी किया है। महापालिका के अनुसार, ये दोनों नंबर 24x7 कार्यरत रहेंगे और किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में आम नागरिक, संस्थाएं व समाजसेवी संगठन त्वरित रूप से सहायता प्राप्त कर सकेंगे।महापालिका के मुख्य आपदा व्यवस्थापन विभाग के प्रमुख सर्किब खर्बे ने बताया कि ये नंबर महापालिका की अधिकृत वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे और जल्द ही इन्हें सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों व सूचना पटलों पर प्रकाशित किया जाएगा, ताकि प्रत्येक नागरिक तक इसकी जानकारी पहुंचे। शहर वासियों से अनुरोध है कि वे संकट के समय में सही जानकारी इस हेल्पलाइन पर दें, अफवाहें फैलाने से बचें और सहयोग करें ताकि राहत व बचाव कार्य समय रहते प्रभावी रूप से किया जा सके।
रिपोर्टर