प्रयोगशाला का उद्घाटन एम एल सी ने किया


रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम का शेरशाह इंटरस्तरीय विद्यालय जिले का सबसे पुराना विद्यालय है। इस विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र आज देश के विभिन्न हिस्सों और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। यह विद्यालय उतरोत्तर विकास की दिशा में अग्रसर है। उक्त बातें बिहार विधान परिषद की सदस्य-सह-विद्यालय प्रबंध समिति के माननीया अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सिंह ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से विद्यालय के नवनिर्मित भवन तथा जीवविज्ञान, रसायन एवं भौतिकी प्रयोगशाला और स्मार्ट बोर्ड का उद्घाटन करते कहीं। उन्होंने कहा की यह विद्यालय छात्रोपयोगी शिक्षा की नयी तकनीकी संसाधनों से पूरी तरह से लैश है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार पासवान की सराहना की। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा कि जो नयी तकनीकी शिक्षा-व्यवस्था बड़े-बड़े निजी विद्यालयों में उपलब्ध हैं, अब सरकार के प्रयास से सरकारी विद्यालयों में भी छात्रों को उपलब्ध करायी जा रही है, जिसका बड़ा प्रमाण यह विद्यालय है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि निजी विद्यालयों में अपने बच्चों को भेजने से परहेज करें और सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराकर शिक्षा की नयी तकनीकी संसाधनों का लाभ उठायें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पार्षद सुप्रिया रानी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति अब बहुत सुदृढ़ हो गयी है। छात्रों को यहाँ की नयी शिक्षा-व्यवस्था का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। कुछ इसी तरह की बात समाजसेवी डॉ0 जावेद अख्तर तथा जीएम अंसारी ने भी कही। अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पासवान ने कहा कि आज जो भी विद्यालय का यह विकसित स्वरुप है, उसका पूरा-पूरा श्रेय सरकार और जिला शिक्षा पदाधिकारी का है, जिनके माध्यम से विद्यालय को सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो यह विद्यालय आगे भी छात्रों के हित में और भी नये संसाधनों से लैश होगा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव पासवान, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सुग्रीव सिंह, वरिष्ठ शिक्षक जगदीश राम, रमेशचंद्र राय, राकेश गुप्ता, रिकेश कुमार, अतुल कुमार सिंह, अरुण कुमार गुप्ता तथा अशोक कुमार मिश्र ने भी विद्यालय के विकास के लिए सुरेन्द्र कुमार पासवान की बखूबी तारीफ की। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संगीत शिक्षक शाकिर अली ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट