विघालय में मशाल खेलकूद का आयोजन हुआ


 रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय बरारी कला के प्रांगण में मसाल 2024-25 खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ । कबड्डी गेम में बच्चों द्वारा वर्ग 9 और वर्ग 8 की बच्चों का मैच हुआ। जिसमें वर्ग 9 की बच्चियों विजेता रही। मसाल खेल प्रतियोगिता सरकार द्वारा यह वैसी योजना है जो खेल के क्षेत्र में प्रतिभा खोज है गांव गवहीं के बच्चे जो किसी न किसी खेल में बहुत ही प्रतिभावान होते हैं परंतु उनकी प्रतिभा का कोई कदर नहीं होता सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है की उन बच्चों को गांव से देहात से जो शहर से बिल्कुल दूर हैं और उनके अंदर किसी न किसी खेल की प्रतिभा है हुनर है उन बच्चों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है ।यह बहुत अच्छी बात है कि इस विद्यालय के बच्चियों ने बिहार के राज्य स्तर पर भी कबड्डी खेल कर आई है। उन्हें भी पुनः मौका मिल रहा है। उस क्षेत्र में कि अपने हुनर को दिखाएं और अपने परचम लहराएं । आज यह खेल विद्यालय स्तर पर संपन्न किया गया।जो 27 अप्रैल तक चलेगा । खेल का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके खेल कोच बृजमोहन जी के द्वारा किया गया। प्रधानाध्यापक राधा मोहन चौधरी ने बताया की यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है और हमारे गांव देहात के बच्चे जो किसी विशेष खेल में पारंगत होते हैं उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी ।हमारे विद्यालय के बच्चे बहुत प्रतिभावान हैं बच्चियों अभी कबड्डी के क्षेत्र में अंदर 16 में राज्य लेवल बिहार लेवल पर खेल कर आई हैं और कई कप जीत कर ऑफिस में जमा किए हैं विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं कि आगे भी वह अपने प्रतिभा को निखारें और अपने विद्यालय राज्य का नाम रोशन करें । मौके पर शरद कुमार गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता खेल शिक्षक सुभाष जी धनंजय जी दया शंकर जी शशि जी देवेंद्र जी समीम जी सरोज शुक्ला सीमा कुमारी तथा बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l खिलाड़ी में में पिंकी प्रीति दुर्गा शिवानी स्नेहा साक्षी नंदिनी प्रियंका आदि ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट