पूर्व विधायक स्व लक्ष्मण राय की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई


रोहतास। जिले के तेनुअज निवासी पूर्व विधायक स्व लक्ष्मण राय की 13 वीं पुण्यतिथि कल धूमधाम से मनाई गई। पुण्यतिथि का आयोजन स्व लक्ष्मण राय के छोटे भाई प्रोफेसर राजबहादुर राय के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी सत्यप्रकाश राय उर्फ मनपत राय ने किया। इस अवसर पर स्व राय के छोटे भाई डॉ रामनाथ राय द्वारा निर्मित हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर स्थित स्व लक्ष्मण राय की प्रतिमा पर समारोह में उपस्थित मुख्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।


पुण्यतिथि समारोह की शुरुआत स्व लक्ष्मण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दीनानाथ सिंह सहित सभी अतिथियों ने स्व राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि समारोह का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सह भोजपुरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अजय ओझा ने स्व लक्ष्मण राय के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व राय जैसा सर्वसुलभ आम जनता की सेवा के लिए समर्पित व्यक्तित्व मिलना अब दुर्लभ है। दिनारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह के छोटे भाई दीनानाथ सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भलुआहीं ग्राम निवासी सुभाष राय ने की। उन्होंने स्व लक्ष्मण राय द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वे विकास पुरुष थे। उन्होंने सत्यप्रकाश राय उर्फ मनपत राय को इस पुण्यतिथि के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करना और उनके अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सत्यप्रकाश राय उर्फ मनपत राय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बड़े पिताजी स्व लक्ष्मण राय के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हैं और अंतिम सांस रहने तक जनसेवा करते रहेंगे। मनपत राय ने बताया कि वे यथाशीघ्र नटवार में एक धर्मशाला सह विवाह मण्डप का निर्माण करवायेंगे जिसमें गरीबों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।


इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था जिसमें महिला गायिका प्रीति तराना तथा ऋत्विक पासवान ने निर्गुण भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तेनुअज पंचायत पैक्स अध्यक्ष संजय जायसवाल, तेनुअज पंचायत के उपमुखिया संतोष गुप्ता, शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह, तेनुअज निवासी वीरेंद्र सिंह, डेढ़गांव निवासी मनोज कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, राकेश कुमार सिंह, अमित रंजन, डॉ यशपाल राय, बृजबिहारी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी प्रमुख व्यक्तियों को मनपत राय द्वारा फूलमाला पहनाकर तथा गमछा प्रदान कर स्वागत किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट