सोन नदी में डूबने से तीन की मौत


रोहतास। जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें सोन नदी में 5 लड़कियां डूबी, 3 की मौत दो बचाई गई।नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव के पास सोन नदी में पांच लड़कियों के डूबने की सूचना है। गोताखोरों की मदद से चार लड़कियों को नदी से निकाल लिया गया है। जिसमें तीन बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि एक लड़की और एक लड़के का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक रिश्तेदारी में रामनरेश कहार के यहां गृह प्रवेश में बच्चियां आई थीं। मृतकों में रूची कुमारी (16 साल), मनीषा कुमारी (12 साल), और पलक कुमारी (8 साल) शामिल हैं। वहीं सुहानी कुमारी और मोहित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट