
घर में घुसकर लड़की के मुंह में जहर ठूंसा इलाज में मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 27, 2025
- 124 views
रोहतास ।जिले के कोचस थानाक्षेत्र के सहवलिया गाँव में एक सनकी आशिक द्वारा अपनी प्रेमिका को जबरन मुँह में जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के संदर्भ में सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 दिलीप कुमार ने बताया कि सहवलिया गाँव निवासी रामाश्रय राम का पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था की इसी बीच मौका पाकर गाँव का ही अभिषेक कुमार उनके घर में उनकी बेटी को अकेले जान घुसकर जबरन उसके मुँह में जहर उड़ेल दिया। पीड़ित लड़की को कोचस के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक इलाज के बाद, फिर सदर अस्पताल, सासाराम में भेजा गया। उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यहाँ से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जहाँ पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एसडीपीओ ने बताया की मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का है। मृतका के पिता ने थाने में अभिषेक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है, जहाँ पुलिस उसे धर-दबोचने के लिए छापामारी कर रही है।
रिपोर्टर