
मुख्य सचिव ने डीएम से वी सी के माध्यम से विभागवार किये समीक्षात्मक बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 28, 2025
- 8 views
रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, के द्वारा मुख्य सचिव बिहार पटना के द्वारा वी०सी के माध्यम से विभागवार किये गये समीक्षात्मक पी०पी०टी० के अनुपालन हेतु बैठक की गयी। जिसमें उप विकास आयुक्त विजय पाण्डेय रोहतास,अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, रोहतास, सासाराम/जिला पशुपालन पदधिकारी, रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास / जिला पंचायती राज पदाधिकारी, रोहतास /जिला खाद्य एवं आपूर्ति पदाधिकारी, रोहतास / महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रोहतास / कार्यपालक पदाधिकारी, लघु सिंचाई एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल सासाराम के द्वारा भाग लिया गया।
पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, जिला पशुपालन पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा बताया गया कि गजभडसरा में प्रथम वर्गीय पशुचिकित्सालय का निर्माण कार्य में शिकायत की जांच कराया जाना है। उक्त भवन निर्माण का कार्य भवन निर्माण निगम पटना के द्वारा कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी, रोहतास को निदेश दिया गया कि प्राप्त शिकायतों की जांच कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, सासाराम से कराते हुये प्रतिवेदन विभाग को अविलंब भेजवाना सुनिश्चित करायें ।
जिला मतस्य पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा बताया गया कि कोआथ में भेडिंगजोन में मछली मार्केट का निर्माण कराया जाना, किन्तु कार्यपालक अभियंता, कोआथ के द्वारा भूमि के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य में कठिनाई हो रही है। इस सबंध में कार्यपालक पदाधिकारी, कोआथ नगर पंचायत को निदेश दिया गया कि इस संबंध में अविलंब जांच कर अनापत्ति प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित किया जाय।
खाद्य एवं आपूर्ति विभागः-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रोहतास को निदेश दिया गया कि जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण पी०डी०एस० ऐप के माध्यम से प्रत्येक तीन महीनों का रोस्टर तैयार करते हुये प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त कार्य में प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्ति करते हुये जन विवतरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करवाना सुनिश्तित किया जाय।
इसी प्रकार उद्योग विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग तथा तकनीकी विभागों में बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनओं की समीक्षा की गयी एवं कार्य प्रगति हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
रिपोर्टर