बिस्किट कार्टून के नीचे से की जा रही थी शराब की तस्करी,55 कार्टून शराब के साथ चालक गिरफ्तार

बिहार से संवाददाता लालू कुमार यादव की रिपोर्ट 

जमुई:-जमुई उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।शनिवार को सोनो स्थित कालीपहाड़ी के समीप से पिकअप वाहन सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है और साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।वाहन चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेदौड चौक निवासी गंगा राम के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है।पिकअप वाहन पर लदी शराब झारखंड के गिरिडीह से तस्करी करने के लिए मुजफ्फरपुर लेकर जा रहा था।जिसकी भनक उत्पाद विभाग की पुलिस को लग गई थी।

इस सम्बंध में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि बिस्कुट के कार्टून की आड़ में झारखंड से बिहार के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद उत्पाद विभाग की एक टीम गठित की गई।टीम में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर अंकेश राय,एएसआई मधुसुदन यादव,के अलावे उत्पाद विभाग के सिपाही रणजीत,गौतम, रौशन,उत्तम,मदन,और गोपाल को शामिल किया गया।उसके बाद जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर सोनो के काली पहाड़ी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।तभी तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन को शक की बुनियाद पर रुकवा कर जांच की गई तो वाहन में बिस्किट भरा कार्टून लदा था।उन्होंने बताया कि जब बिस्किट के कार्टून को हटाया गया तो उसके नीचे 55 कार्टून विदेशी शराब मिला।उसके बाद वाहन सहित जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।और शहर स्थित उत्पाद कार्यालय लाया गया।जहाँ जांच के दौरान 55 कार्टून जब्त शराब में इम्परियल ब्लु 375 ml 7 कार्टून,व180ml का 48 कार्टून बरामद किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट