भिवंडी में भीषण आग का कहर: 22 गोदाम जलकर खाक, लाखों का नुकसान

भिवंडी।  भिवंडी में सोमवार तड़के एक भीषण आग ने हाहाकार मचा दिया। वडपे गांव की सीमा में स्थित रिचलैंड कंपाउंड के औद्योगिक क्षेत्र में लगी इस आग में करीब 22 गोदाम जलकर खाक हो गए। आग इतनी विकराल थी कि धुएं का गुबार 8 से 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आग तड़के करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच लगी। इस कंपाउंड में केके इंडिया पेट्रोलियम स्पेशलिटीज़, कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट लाइफकेयर, होलीसोल और एबॉट हेल्थकेयर जैसी नामी कंपनियों के गोदाम थे। इसके अलावा एक बड़ा मंडप सजावट का गोदाम भी इस आग की चपेट में आ गया। इन गोदामों में रसायन, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, हेल्थ सप्लीमेंट्स, कॉस्मेटिक उत्पाद, कपड़े, जूते, सजावट सामग्री और फर्नीचर का भारी मात्रा में भंडारण किया गया था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिए भिवंडी और कल्याण से दमकल विभाग की चार गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मी महेश पाटिल ने बताया, “हमें आग की सूचना रात करीब 3 बजे मिली। मौके पर पहुंचने पर देखा कि आग बहुत तेज़ी से फैल चुकी थी। केमिकल स्टोर होने के कारण आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।” करीब 1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस गोदाम क्षेत्र में आग ने लगभग हर कोना अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। दमकल विभाग अभी भी आग के ठंडा होने तक निगरानी बनाए हुए है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट