दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

भिवंडी।  भिवंडी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर ठाणे शहर की अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है। अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष और मध्यवर्ती गुन्हे शोध कक्ष की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग स्थानों से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पहली गिरफ्तारी हनुमान टेकरी परिसर से की गई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर रानी उर्फ कमरूनिशा युसुफ शेख (उम्र 35), मूल निवासी अंबारी, जिला जेसोर, बांग्लादेश को पकड़ा। आरोपी महिला के पास भारत में रहने के लिए कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं था और वह लंबे समय से भिवंडी में अवैध रूप से रह रही थी। दूसरी कार्रवाई में मध्यवर्ती गुन्हे शोध कक्ष की टीम ने काल्हेर के जलाराम कंपाउंड से रशेदुल आलम जमाल शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया, जो मूल रूप से चिटगांव, बांग्लादेश का निवासी है। वह समद नगर की बसीर नसीर बिल्डिंग में रहकर स्थानीय स्तर पर मजदूरी कर रहा था। दोनों मामलों में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन और नारपोली पुलिस स्टेशन में विदेशी नागरिक अधिनियम की धाराओ के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी बिना किसी वैध दस्तावेजों के अवैध मार्ग से भारत में दाखिल हुए थे और स्थानीय नेटवर्क की मदद से रह रहे थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन आरोपियों का संबंध किसी अवैध मानव तस्करी या अन्य आपराधिक नेटवर्क से तो नहीं है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने भारत में घुसपैठ कैसे की और यहां उन्हें किसने आश्रय दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट