आजमी नगर नाले की सफाई कार्य का पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने किया निरीक्षण

भिवंडी। मानसून की तैयारी के मद्देनजर भिवंडी महानगरपालिका द्वारा शहर भर में नाले सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में वॉर्ड क्र. 07 के अंतर्गत आने वाले आजमी नगर क्षेत्र में चल रहे नाले की सफाई कार्य का शनिवार को नगरसेवक वसीम अंसारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। नगरसेवक वसीम अंसारी ने JCB मशीन द्वारा हो रहे नाले की सफाई कार्य की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि सफाई कार्य समय पर, पूरी तत्परता के साथ और पूरी गहराई तक किया जाए, ताकि आगामी बरसात में नागरिकों को किसी भी प्रकार की जलभराव या गंदगी की समस्या का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने नगरसेवक के इस सक्रिय कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर साल मानसून में इस क्षेत्र में जलजमाव की समस्या रहती थी, लेकिन इस बार नगरसेवक वसीम अंसारी की पहल से उम्मीद जगी है कि समय रहते नाले की सफाई पूरी हो जाएगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर वसीम अंसारी ने बताया, "हर साल बारिश के दौरान गंदे नाले और जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए हम पहले से ही नाले सफाई अभियान को गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने मनपा प्रशासन से अनुरोध किया है कि सफाई कार्य गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि वे क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं और हर संभव प्रयास करेंगे कि उनके वॉर्ड में कोई समस्या न हो। नगरसेवक द्वारा किए गए इस निरीक्षण से साफ है कि आगामी मानसून को लेकर नगरसेवक और मनपा प्रशासन दोनों गंभीर हैं। अब यह देखना होगा कि सफाई कार्य कितनी गुणवत्ता और समयसीमा में पूरा होता है। स्थानीय जनता को उम्मीद है कि इस बार नाले की समुचित सफाई से उन्हें बरसात में राहत मिलेगी और उनके क्षेत्र में पहले जैसी समस्याएं नहीं होंगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट