
आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल का इस बार फिर आया शतप्रतिशत रिजल्ट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 16, 2025
- 116 views
टॉप फाइव में लड़कियों ने मारी बाजी
भिवंडी। भिवंडी के नागांव चाविंद्रा स्थित आशीर्वाद हिंदी हाई स्कूल ने इस बार बार फिर अपने उच्च गुणवत्ता को सिद्ध करके दिखाया है। एसएससी बोर्ड की परीक्षा इस बार फिर शहर में आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल का शत प्रतिशत परिणाम रहा। इस वर्ष कुल 44 छात्रों ने परीक्षा दिया था| जिसमें सभी विद्यार्थी सफल हुए। इस बोर्ड परीक्षा में 10 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, एवं 9 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी हासिल किया। वर्ष 2015 से अब तक विद्यालय का दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत आया है। इस परीक्षा में प्रथम स्थान गुप्ता अंजलि दिनेश 92%,द्वितीय स्थान पासवान ज्योतिमा राकेश 89.80%, तृतीय स्थान शाह लकी राजकुमार 82.60%, चतुर्थ स्थान अंसारी कहकशा अमानुल्लाह 80.20%, एवं पांचवा स्थान सिंह रिया संजय 78.40% प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया।
बतादें कि आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल शहर का इकलौता हिंदी हाईस्कूल हो जो पिछले एक दशक से शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहा है| विद्यार्थियों के इस शानदार सफलता पर विद्यालय के मुख्याध्यापक एवं शिक्षकों सहित विद्यालय के चेयरमैन वी. के. सिंह एवं अभिभावको ने विद्यार्थियों की सराहना की।
रिपोर्टर