
सासाराम में डेडबाॅडी फ्रीजर मशीन आया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 18, 2025
- 103 views
रोहतास। समाज सेवी, युवा पत्रकार आलोक चमड़िया एवं सीए सुनील चमड़िया ने अपने पिता स्व0 रामगोपाल चमड़िया की समृति में डेडबाॅडी फ्रीजर सासाराम और आस - पास के क्षेत्र के लिए मँगाया है। अब लोगों को बर्फ पर डेडबाॅडी रखने की जरूरत नहीं है। जरूरतमंद लोग श्री चमड़िया से संपर्क कर इसे निःशुल्क काम में ला सकते हैं।
प्रख्यात सीए सुनील चमड़िया ने बताया कि गरीब या जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए डेडबाॅडी फ्रीजर कानपुर से ऑर्डर देकर ऐतिहासिक नगरी सासाराम के लिए मँगाया गया है। जिसका लोग निःशुल्क काम में ला सकते हैं। वहीं समाज सेवी, प्रखर और निर्भीक पत्रकार आलोक चमड़िया ने बताया कि बहुत जल्द एक डेडबाॅडी ले जाने वाली वाहन भी मँगायी जा रही है। जिसका कोई किराया नहीं लिया जायेगा।
जबकि मेयर की दावेदार प्रत्याशी का चुनाव लड़ चुकी कुशल महिला नेत्री और समाज सेवी सीमा चमड़िया ने बताया कि नगर निगम सासाराम के लोगों के लिए जनहित में कई सुविधाओं को प्रदान करने के लिए हमलोग लगे हुए हैं। सासाराम को विकसित बनाने में बस सभी जाति - समुदाय के लोगों का साथ चाहिए। जय हिंद। जय भारत। ।
रिपोर्टर