
राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 01, 2025
- 73 views
रोहतास।राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस के अवसर पर अवर प्लेनेट, देअर्स टू के सदस्यों ने नेहरू पार्क सासाराम में जागरूकता कार्यक्रम चलाया पशु अधिकार व पर्यावरण बचाव के लिए पार्क के अंदर जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ , कार्यक्रम जागरूकता के संदर्भ में अवर प्लेनेट, देअर्स टू के सदास्य पियूष कुमार सिंह ने लोगो के बीच जाकर उपस्थिति के लिए निवेदन किया, जिससे लोगो की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
पूर्विका ने उन जनवारो, जो मनुष्य के कारण मारे जाते हैं, उनके लिए मौन व्रत रख प्रभात फेरी किया।देखते ही देखते वहां पर लोग इकट्ठे हो गए, लोगों ने पशु अधिकार व जिगनिज्म के बारे में अपनी राय रखी, अवर प्लेनेट, देअर्स टू के सदास्य पियूष कुमार सिंह ने वहां पर मौजूद लोगों को पशु कृषि, उससे जुड़ी क्रूरता और इससे होने वाले वायु परिवर्तन के बारे में बत किया और शपथ लिया कि जानवरों से जुड़े सभी पदार्थ का बहिष्कार करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शबनम, शिवम कुमार, अविनेश कुमार, पुनीत कुमार और किशन कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्टर