नारायण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्कूली छात्रों को किया जागरूक


रोहतास। 1 जून, नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा रोहतास जिले के उत्क्रमित गोवर्धनपुर उच्च विद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक किया गया ।इस वर्ष के थीम "अपील का पर्दाफाश : तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योगों की रणनीति को उजागर करना" विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को जानकारी प्रदान की गई ।इस दौरान पोस्टर प्रस्तुतीकरण ,क्विज प्रतियोगिता एवं व्याख्यान के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले युवा छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बताया गया कि तंबाकू और निकोटिन उद्योगों द्वारा अपने हानिकारक उत्पादों को विशेष रूप से युवाओं को आकर्षित करने के लिए जो रणनीति बनाई गई है उस पर सावधान रहें .शनिवार प्रात 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कक्षा 9 एवं 10 के लगभग 150 छात्र छात्राओं ने तंबाकू के खतरों को उजागर करने और उद्योग की भ्रामक रणनीतियों को सामने लाने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं नारायण मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग का सहयोग रहा ।कार्यक्रम का नेतृत्व कम्युनिटी मेडिसिन के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर नीपेंद्र आनंद ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के अन्य चिकित्सक डॉ राहुल चंद्रा, डॉक्टर श्वेता सुमन, डॉक्टर भारत और डॉक्टर एन के जोशी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले बीमारियों जैसे कैंसर ,टीवी एवं अन्य फेफड़ों को बीमारियों का प्रति जागरूक करना था ।इस कार्यक्रम का आयोजन एमबीबीएस इंटर्न बैच 2020-21 द्वारा किया गया ।छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता ,नारा लेखन प्रतियोगिता ,नुक्कड़ नाटक आदि की मदद से तंबाकू से होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक में तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव को दर्शाया गया जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि व्यक्ति को लत लगने की और कैसे आकर्षित किया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट