बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी, मामला दर्ज

टोरेंट पॉवर द्वारा छापेमारी के दौरान सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

विजीलेंस टीम ने पकड़ी 99 हजार की बिजली चोरी


भिवंडी। शहर के जैतून पुरा इलाके में बिजली चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। टोरेंट पॉवर की विजीलेंस टीम ने छापेमारी कर 99 हकाए रुपये से अधिक की बिजली चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में संबंधित उपभोक्ता और बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्रेवाली चाल, काप तालाब जैतून पुरा के मकान नंबर 221 के मालिक अंसारी साईमा अनवर, अल्ताफ मुमीन और अन्वर खलील अंसारी ने अपने निवास स्थान पर बिजली मीटर में अवैध रूप से छेड़छाड़ की थी। विजीलेंस टीम ने छापा मार कर यह फर्जीवाड़ा पकड़ा। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने एक विशेष प्रकार के वायरिंग सिस्टम का उपयोग कर मीटर को बायपास किया था, जिससे बिजली की खपत का वास्तविक आंकड़ा रजिस्टर में दर्ज नहीं हो रहा था। इससे टोरेंट पॉवर कंपनी को 99,03,010 रुपये का नुकसान हुआ है।  इस प्रकार की शिकायत टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी श्रीकांत पुरुपोत्तम चोस्कर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट