
महुआरी मोड़ से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 11, 2025
- 194 views
बरसठी (जौनपुर) । अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
थाना बरसठी क्षेत्र के उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के निर्देशन व थाना अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सजई कला, थाना पवारा निवासी दीपक कुमार पुत्र चिंतामणि (उम्र लगभग 20 वर्ष) को महुआरी मोड़ से दबोच लिया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ थाना बरसठी में मुकदमा अपराध संख्या 94/2025, धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी, कांस्टेबल संदीप पटेल तथा महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में बरसठी पुलिस की यह कार्रवाई उल्लेखनीय मानी जा रही है।
रिपोर्टर