सपा गायक रवि रांझा के बड़े भाई विजय शंकर का निधन

जौनपुर से जे पी यादव कीं रिपोर्ट 

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के गायक रवि रांझा के बड़े विजय शंकर यादव आज दोपहर 1:30 पर निधन हो गया। कई महीनो से किडनी कि समस्याओ से पीड़ित थे जोकि बीते दो दिन पहले बीएचयू अस्पताल से घर ले जाने को डॉक्टर ने सलाह दी थी। रवि रांझा के बड़े भाई विजय शंकर अपने परिवार सहित रहते थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही मझगँवा खुर्द जलालपुर समेत जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनका दाहसंस्कार त्रिमूहानी संगम पर हो गया।  उनके निधन पर जिले की समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने दुख व्यक्त कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट