एनएसए का आरोपी निगोहा बाजार से गिरफ्तार

गहली गांव निवासी सुनिल गौतम को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से था फरार

बरसठी। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बरसठी पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली। थाना क्षेत्र के गहली गांव निवासी एनएसए के तहत वांछित अभियुक्त को निगोहा बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनिल गौतम पुत्र मित लाल (उम्र 19 वर्ष), निवासी गहली गांव, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 103/2025, धारा 137(2) बी एनएसए एक्ट के तहत मामला दर्ज था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने रविवार को निगोहा बाजार में घेराबंदी की और अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी तथा हमराह पुलिस बल द्वारा की गई।

थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और वह न्यायालय से जारी वारंट के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है और पूछताछ भी चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट