सोनो पुलिस ने जमुई न्यायालय से प्राप्त कुल 10 वारंटियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज

बिहार से लालू कुमार यादव की रिपोर्ट

 सोमवार की रात सम कॉलिन अभियान के तहत सोनो पुलिस ने जमुई न्यायालय से प्राप्त कुल 10 वारंटियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया है । गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों मे केस नंबर 826 सी० / 2018 के वारंटेड अभियुक्त सोनो थाना क्षेत्र के तिलवरिया गांव निवासी सुमु मुर्मू का पुत्र लाटो मुर्मू ।केस नंबर 384 / 2018 के वारंटेड अभियुक्त भलुवाही गांव निवासी बोढन साह का पुत्र सीताराम साह , जी० आर० नंबर 108 / 2010 के वारंटेड अभियुक्त लखन कियारी गांव निवासी कोदो मंडल का पुत्र मधु मंडल तथा प्रसादी यादव का पुत्र अनिल यादव एवं बैजु मंडल का पुत्र धोकल मंडल , केस नंबर 181 सी० 2 / 2017 के वारंटेड अभियुक्त भिठरा गांव निवासी राम टहल यादव का पुत्र नरेश यादव , केस नंबर 355 सी० / 2011 के वारंटेड अभियुक्त सोनो निवासी शिवानंद बर्मा का पुत्र उपेंद्र कुमार बर्मा एवं सहदेव प्रसाद का पुत्र प्रदीप कुमार , केस नंबर 1424 / 2011 के वारंटेड अभियुक्त सोनो निवासी मेघन साव का पुत्र गोपाल साव तथा केस नंबर 318 / 2013 के वारंटेड अभियुक्त गिद्दाडिह गांव निवासी धनेश्वर पासवान का पुत्र सुखदेव पासवान शामिल है ।सम कॉलिन अभियान के तहत किये गये छापामारी के दौरान सोनो थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद , एस० आई० भूपेन्द्र कुमार एवं शंभु शर्मा तथा हितनारायन सिंह , ए० एस० आई० राम प्रकाश राम के अलावा क्ई बी० एम० पी० के जवान शामिल

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट