
डीएम की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति का बैठक संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 21, 2025
- 25 views
रोहतास ।जिला पदाधिकारी उदिता रोहतास की अध्यक्षता में खरीफ मौसम वर्ष -2025-26 में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक डी०आर०डी०ए० सभागार, समाहरणालय, सासाराम में शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त, रोहतास, निदेशक डी0आर0डी०ए० रोहतास, जिला सहकारिता पदाधिकारी रोहतास, जिला कृषि पदाधिकारी रोहतास, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला रोहतास एवं कृषि विभाग के सभी सहायक निदेशक, जिला रोहतास, उर्वरक कम्पनी के प्रतिनिधि एवं थोक उर्वरक विक्रेता जिला रोहतास ने भाग लिया।
जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास द्वारा खरीफ मौसम में लगाये जाने वाले फसलों के लिए उर्वरकों की आवश्यक्ता, उपलब्धता तथा वितरण व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेंसन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें वर्ष 2025-26 में जिले में खरीफ मौसम में सभी उर्वरक आवश्यकता के विरूद्ध पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। तथा निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री की जा रही है। जिसपर जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा सभी थोक उर्वरक बिक्रेताओं को स्पष्ट निदेश दिया गया कि, किसानों के बीच खासकर यूरिया एवं डी०ए०पी० उर्वरक की कमी होने या न होने से संबंधित अफवाहें अथवा भ्रामक जानकारी नहीं फैलायें, तथा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री करने का स्पष्ट निदेश दिया गया । तथा उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर जमाखोरी, कालाबाजारी करने एवं अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया गया कि उर्वरक से संबंधित शिकायत हेतु जिला स्तर पर जिला उर्वरक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका मोबाईल नं 9471458498 है।
रिपोर्टर