भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज पोद्दार के स्टार अलेवन उद्घाटन किया गया

चकाई से लालु कुमार के साथ अनिल वर्मा की रिपोर्ट 

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज पोद्दार ने कहा आप सभी युवाओं पर हमें गर्व है , आप कल के भविष्य हैं ,आप लगातार मिहनत करते रहें आपकी मिहनत देश को मैडल दिलाएगी .केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया का कार्यक्रम की शरुआत पिछले वर्ष किया था जिसके तहत मैडल जितने की संभावना वाले खिलाड़ियों को लगातार आठ वर्षो तक पांच लाख रुपए की राशि छात्रवृति के रूप में दिया जा रहा है .मोके पर कमिटी के मुख्य सदस्य कन्हैया तिवारी , कॉमेंटेटर अंकित कुमार, स्कोरर रोहित दास,अंपायर सोनू स्टार इलेवन टूर्नामेंट के मुख्य कार्य कर्ता कन्हैया तिवारी,संतोष दस,कुंदन कुमार जबकि अम्पायलर की भूमिका में सोनू  पांडेय,और संतोष दास ,मैच रेफरी अरुण दिलवाले थे,यह मैच बटिया बनाम जेरूवादिह खेला गया जिसमें बटिया ने छः विकेट से जीत कर मैन ऑफ द मैच गुड्डन कुमार अपने नाम कर लिया.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट