भिवंडी में पुन: मोटरसाइकिल जलाने का सत्र शुरु ; आठ मोटरसाइकिल जलकर खाक।

 भिवंडी ।भिवंडी में मोटरसाइकिल को आग लगाकर जलाने का सत्र शुरू है इसी क्रम में बीती रात में भिवंडी शहर के कल्याण रोड ,रावजीनगर क्षेत्र के आयशा अपार्टमेंट नामक इमारत के पार्किंग में खडी  हुई आठ मोटरसाइकिल को अज्ञात लोगों ने मध्यरात्रि लगभग ढाई बजे के समय  आग लगाकर जलाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई है। शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने उक्त आग लगाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है जिसकी जांच शुरू कर दिया है। शहर के रावजीनगर स्थित आयशा अपार्टमेंट नामक इमारत है जहां स्थानिक रहिवासियों ने मोटरसाइकिल  इसी इमारत की पार्किंग में खडी किया था। मध्यरात्रि ढाई बजे अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसाइकिल जलाने का प्रकरण घटित हुआ है जिसमें सुलेमान शेख ,फरीद अंसारी ,रईस अंसारी ,हमीद शेख आदि आठ लोगों के मोटरसाइकिल जल गई है।उक्त आगजनी की घटना  नागरीकों के ध्यान में आते ही चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे पडोस के नागरीकों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया।परंतु आग क्षण भर में फैल गई जिसकारण छह मोटरसाइकिल जलकर  खाक हो गई है तथा दो मोटरसाइकिल आधी  जली हुई है।उक्त आगजनी की जानकारी  स्थानिकों ने अग्निशमन दल को दी सूचना मिलते ही अग्निशमन दल जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया परंतु अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचने तक छह मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई है तथा दो मोटरसाइकिल आधी जली हुई है  तथा अन्य मोटरसाइकिल को आग के पास से बचाने में सफल रहे।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही शांतीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस कर रही है।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट