भिवंडी महानगरपालिका के दो कर्मचारी निलंबित।  

, भिवंडी ।शहर महानगरपालिका के आस्थापना विभाग में कार्यरत लिपिक बंधू भोईर व आप्पा शिंदे ने प्रति माह कर्मचारियों के वेतन पत्रक तैयार करने व बैंक में सीडी भेजने का काम दिया गया था। परंतु उक्त काम में कर्मचारियों के वेतन में फेरफार कर  वेतन स्वयं के बचत खाते में जमा कर रहे थे। इस प्रकार की शिकायत मनपा आयुक्त के समक्ष पेश की गई थी जिसके अनूसार प्राथमिक जांच की गई तो उसमें आप्पा शिंदे व बंधू भोईर  के विरोध में की गई शिकायत के तथ्य प्रकाश में आई।इसी के अनुसार मनपा आयुक्त  मनोहर हिरे ने तत्काल प्रभाव से उक्त दोनों कर्मचारियों को महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम १९४९ की कलम ५६ (२) (फ )के अनुसार विभागीय जांच करने के लिए बुधवार को निलंबित कर दिया है।उक्त प्रकार की जानकारी  उपायुक्त दीपक कुरलेकर ने दी है।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट