भिवंडी में ट्रक की टक्कर से फटी पानी की पाइपलाइन लाखों लीटर पानी बर्बाद

मनपा की तत्परता से तीन घंटे में मरम्मत कर बहाल की गई जलापूर्ति


भिवंडी। भिवंडी के वराडा देवी क्षेत्र में रविवार शाम एक ट्रक चालक की लापरवाही से मनपा की मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान ट्रक चालक वाहन को रिवर्स ले रहा था, तभी ट्रक पाइपलाइन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पाइपलाइन फट गई और लाखों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा के जलापूर्ति विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पानी की सप्लाई बंद कर दी और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। विभाग के प्रभारी कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि शाम लगभग पांच बजे की यह घटना है। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले वैकल्पिक वॉल के जरिए पानी की आपूर्ति को बंद किया ताकि और अधिक पानी बर्बाद न हो। इसके बाद मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाइपलाइन को दुरुस्त कर जल आपूर्ति को पुनः सामान्य कर दिया गया। इस हादसे के चलते स्थानीय नागरिकों को कुछ समय के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा, लेकिन मनपा की तेज कार्रवाई से स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई। नागरिकों ने मनपा के इस त्वरित प्रयास की सराहना की है और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जलापूर्ति पाइपलाइनों के आसपास उचित सुरक्षा उपाय किए जाएं और संबंधित स्थानों पर चेतावनी संकेतक लगाए जाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट