
गलियों में चल रहा था मटका जुगार का खेल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 15, 2025
- 160 views
पुलिस ने दो आरोपियों को रंगेहाथ दबोचा
भिवंडी के कारिवली गांव में खुलेआम चल रहा था जुगार का धंधा, नकद रकम भी जब्त
भिवंडी। भिवंडी के कारिवली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जुगार (जुआ) के अड्डे पर छापा मारकर दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सड़क किनारे गलियों में खुलेआम जुगार खेलते हुए पकड़े गए। पुलिस ने इनके पास से नकद 640 रुपये की जुगार में लगी रकम भी जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परवेज मोहम्मद युसुफ सय्यद और अब्दुल अजिज लाल मोहम्मद शेख के रूप में हुई है। दोनों भिवंडी के ही निवासी हैं और मुजुरी (मजदूरी) का काम करते हैं। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इलाके में जुगार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। आखिरकार 14 जुलाई को पुलिस ने सटीक योजना बनाकर दोपहर करीब 1:40 बजे कारिवली कंपाउंड, कारिवली गांव में छापा मारा। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी मटका जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पुलिस ने मौके से जुगार में इस्तेमाल हो रही नकद राशि भी जब्त की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कानून की धारा 12(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है, लेकिन साथ ही यह भी सवाल उठाया है कि इसी क्षेत्र के भंडारी चौक और अजंठा कंपाउंड में वर्षों से चल रहे मटका जुआ अड्डे पर कार्रवाई कब होगी। इन स्थानों पर भी दिनदहाड़े जुगार जैसे गैरकानूनी काम खुलेआम हो रहे है।
रिपोर्टर