
मकान में धड़ल्ले से चल रही थी बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 15, 2025
- 170 views
लगभग सवा लाख रुपये की बिजली की हुई थी चोरी, शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
भिवंडी। शहर के शांतीनगर इलाके में बिजली चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टोरेंट पॉवर कंपनी की सतर्कता टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज करवाए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने आर्थिक फायदे के लिए अवैध रूप से मिनी सबस्टेशन से सीधा कनेक्शन जोड़ कर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी थी। यह कार्रवाई शांतीनगर के माजिद शेख कंपाउंड, नागांव रोड, एस.टी. स्टैंड के पास स्थित एक मकान में की गई। टोरेंट पावर कमल मे एक्जीक्यूटिव अधिकारी कु.पुर्वा भारत कुमार वाली ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी वाहिद अंसारी, वारिश अली और सरफराज शेठ नामक व्यक्ति ने केबल जोड़कर गैरकानूनी रूप से बिजली खपत की थी। टोरेंट के निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने कुल 4429 यूनिट बिजली अवैध तरीके से उपयोग की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1,13,586 रुपये बताई जा रही है। आरोपियों पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसी तरह के और भी कई अवैध कनेक्शन शहर के अन्य हिस्सों में चल रहे हैं। बिजली विभाग ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।
रिपोर्टर