दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित किया, तीन लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी इलाके में एक महिला को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी ससुर वारिस अली मोमिन, सास नाहेदा बानो वारिस अली मोमिन और देवर राशिद वारिस अली मोमिन पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता को दहेज लाने के लिए दबाव बनाया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे शारीरिक रूप से मारपीट की गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।।घटना जून 2015 से फरवरी 2022 के बीच की बताई जा रही है। पीड़िता का कहना है कि उसे ससुराल में हर रोज अपमानित किया जाता था और छोटी-छोटी बातों पर मारपीट की जाती थी। दिन प्रति दिन हालात बिगड़ गयें । पीडिता ने पहले भरोसा सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसकी जांच के बाद 24 जुलाई 2025 को महिला ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट