भासपा का धरना आठवे दिन भी रहा जारी

संवाददाता जे पी यादव 

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पिछड़ा न्याय कमेटटी की रिपोर्ट को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना आठवे दिन जारी रहा। सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वृजभान राजभर ने कहा कि सरकार पिछड़ों में फूट डालकर राज करना चाहती है लेकिन जनता जाग चुकी है। पार्टी गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए अपनी जायज मांग पर अड़ी है। सरकार को भय है कि कही इसका सारा श्रंेय ओम प्रकाष राजभर को न मिल जाय। जिलाउपाध्यक्ष हरी लाल ने कहा कि सरकार में रहकर सहयोगी दलों का ष्षोषण किया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी कार्यकर्ताओं की आवाज नहीं सुन रहे है। मोहन लाल प्रजापति ने कहा कि सरकार का यह रवैया पिछड़ा अति पिछड़ा, दलित व अति दलित के लिए ठीक नहीं है। हमेषा अपनी नीतियों एवं सिद्धान्तों पर काम करने वाली सरकार इस साल भी कुछ नहीं दे पायी। केवल लाली पाप दिया। सन्त प्रताप सिंह, वृजेष प्रजापति, सन्तोष कुमार, षकुनतला, षिवधन सरोज, जय प्रकाष राजभर मीडिया प्रभारी, सीता देवी, अरूण पाण्डेय, उर्मिला, विकास सरोज आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट