शुभम यादव बने सीनियर यूपी स्टेट चैपियन

संवाददाता जे पी यादव  

जौनपुर। जिले के केराकत तहसील के सुभम यादव ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन करते हुए आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में हो रहे टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गोरखपुर को हराकर , फाइनल में बनारस के राहुल सा और सोहित हुड्डा को हराकर फाइनल अपने नाम किया । शुभम ने कहा कि जीत का पूरा श्रेय अपने माता पिता और बड़े भ्राता  अमित प्रताप यादव जो स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य को हैं । यह शानदार प्रतियोगिता आई एफ टी एम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में हुई। जिसमें कुल उत्तर प्रदेश के 40 जिलों की 300 प्रतियोगी प्रतिभागियों ने भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में शुभम यादव और उनके प्रतिभागी कपिल चैधरी दोनों ने शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल को अपने नाम किया । शुभम यादव ने खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी पढ़ाई में भी को मेहनत की है खूब परिश्रम किया है वह इस समय मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के थर्ड ईयर के छात्र हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट