52 आवारा पशुओं को पकड़कर प्राथमिक विद्यालय में बन्द किया

संवाददाता जे पी यादव

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव मे आक्रोशित किसानों ने घूम रहे आवारा छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में बन्द कर दिया। स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह ने इसकी सूचना   थाने सहित उच्चाधिकारियों को देने के बाद विद्यालय बन्द कर दिया । सोमवार की सुबह अजय यादव तथा बांकेलाल के नेतृत्व मे दर्जनो ग्रामीणो ने लाठी डन्डे से लैस होकर 52 छुट्टा पशुओं को घेर कर विद्यालय परिसर मे घुसा कर ताला बन्द कर दिया । ग्रामीणो ने जिसकी सूचना रविवार को ही प्रशासन को दे दिया था।   सुबह जब शिक्षक शिक्षार्थी विद्यालय पहुंचे तो गेट पर प्रदर्शनकारी किसानों का हुजूम देख तथा विद्यालय परिसर में विचरण कर रहे पशुओं के झुण्ड देख आश्चर्यचकित हो गये। सूचना पाते ही थाना प्रभारी देवतानन्द सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे लाख प्रयास करने बावजूद आक्रोशित किसान किसी कीमत पर मानने को तैयार नहीं थे । सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी केराकत में भी मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे ।परन्तु आक्रोशित किसानो का कहना था कि आवारा छुट्टा पशु इन दिनो किसानो के लिए समस्या बने हुए है। कमरतोड़ महंगाई मे हमारी फसलों को आवारा पशु  एक ही रात मे बर्बाद कर दे रहे है। ऐसे मे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। जब तक सरकार छुट्टा आवारा पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं करती है तब तक इन पशुओ को स्कूल में ही बन्द रखा जाएगा ।लाख समझाने बुझाने के बावजूद भी आक्रोशित किसानों ने ताला नहीं खोला। घण्टो इन्तजार के बाद स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चे अपने घर चले गये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट