हद्दपार आरोपी धराया, पुलिस ने दर्ज किया मामला

भिवंडी। भिवंडी शहर पुलिस ने एक हद्दपार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने अदालत और पुलिस अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया।पुलिस के अनुसार, आरोपी सुनील हनमंय्या गुत्तेदार (25), निवासी जय अंबे सोसायटी, वाघमारे हॉस्पिटल के पास,‌कणेरी भिवंडी, को वर्ष 2024 में गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि के चलते पुलिस उपायुक्त, परिमंडल-2 भिवंडी द्वारा हद्दपार किया गया था। आदेशानुसार, उसे दो वर्ष तक ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र, पालघर, मुंबई शहर और उपनगर की सीमा से बाहर रहने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद आरोपी 15 अगस्त की शाम करीब 5:40 बजे पदमानगर स्थित गौरीपाड़ा, पुराना भिवंडी-आगरा रोड के पास घूमता पाया गया। इस दौरान वह बीएसएनएल ऑफिस परिसर में मौजूद था। शिकायतकर्ता पुलिस कांस्टेबल सचिन श्रीकांत कोली ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। शहर पुलिस के अनुसार आरोपी ने बिना किसी अनुमति के आदेश का उल्लंघन किया है। इस पर उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 142 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट