
भिवंडी की जर्जर सड़कों ने छीनी दो जिंदगियां
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 25, 2025
- 185 views
पिछले 48 घंटों में चार हादसे, दो की मौत – दो गंभीर घायल
भिवंडी। बारिश में जगह-जगह बने गड्ढे और बेकाबू ट्रैफिक भिवंडी की सड़कों को मौत का जाल साबित कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में शहर और आसपास चार बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना 23 अगस्त को निजामपुर थाना क्षेत्र के सिराज अस्पताल के पास हुई। गुलजार नगर निवासी डॉ. मोहम्मद नसीम अमीनुद्दीन अंसारी (58) अपनी एक्टिवा से घर की तरफ जा रहे थे। अचानक गड्ढे में स्कूटर फिसल गया और वह कंटेनर (क्रमांक GJ15 AT 0506) के पिछले पहिए की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। निजामपुरा पुलिस ने कंटेनर चालक मोहम्मद बिलाल मोहम्मद असलम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरा हादसा शांतिनगर थाना क्षेत्र के रावजी नगर इलाके में हुआ। दूध लाने जा रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला जनाबाई हरिचंद्र केशरवानी को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
तीसरी दुर्घटना कोनगांव खाड़ी पुल पर घटी। ठाकुर्ली निवासी संदीप जनार्दन पवार (39) अपनी एक्टिवा से जा रहे थे कि अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे पास से गुजर रही केडीएमसी बस के नीचे आ गए। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।चौथा हादसा कोनगांव थाना क्षेत्र के राजनोली इलाके में हुआ। यहां पैदल जा रहे शहानबाज तैय्यब हसन खान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। वे गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गड्ढों से भरी सड़कें और लापरवाह ड्राइविंग मौत का सबब बन चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से तुरंत सड़क मरम्मत और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
रिपोर्टर