प्रतिदिन 25 टन होती है धान कुटाई


रोहतास। जिले के शिवसागर प्रखंड के एक छोटे-से कस्बे कोनार में अभिराज लक्ष्मी प्रा0लि0 अपने यहाँ प्रतिदिन 25 टन धान से चावल तथा चावल-से-चावल उत्पादन कर उसे रिफाइन करता है। अभिराज लक्ष्मी के प्रबंध निदेशक विकास साह ने एक भेंट में बताया कि मेरे इस लिमिटेड चावल कम्पनी में परोक्ष और प्रत्यक्ष रूप से 100 से अधिक लोग लगे हुए हैं। यह चावल कम्पनी लगभग एक एकड़ में है, फिर भी उत्पादन के हिसाब से कम है। आगे इसे और विस्तार देने की योजना है। मेरे यहाँ से कतरनी, सोनाचूर,सोनम तथा अरवा मंसूरी चावल की आपूर्ति बिहार के अलावे झारखण्ड, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में की जाती है। ये सभी चावल विटामिन, फाइबर और अन्य पोषक-तत्त्वों से भरपूर हैं। इस तरह के चावल उद्योग को "धान का कटोरा" कहे जाने वाले जिले को सरकारी-स्तर पर बढ़ावा मिले तो युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही कृषि-उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट