अकोढ़ी गोला बाजार में नो एंट्री के बाद भी बड़ी गाड़ियों का आतंक


 रोहतास। जिले के डेहरी अनुमंडल अंतर्गत अकोढ़ी गोला मुख्य बाजार में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण नो एंट्री लागू होने के बावजूद बड़ी गाड़ियों का आवागमन धड़ल्ले से जारी है। बाजार क्षेत्र में रोजाना ट्रक, प्रवेश करती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस अव्यवस्था से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि नो एंट्री का बोर्ड तो लगाया गया है, लेकिन इसकी पालन कराने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। बड़ी गाड़ियों के लगातार आवाजाही से बाजार की संकरी सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है, जिससे पैदल चलने वाले लोग व स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार सड़क हादसे में लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।


ग्रामीणों और व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाए और पुलिस बल की नियमित तैनाती सुनिश्चित हो, ताकि दुर्घटनाओं और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट