
कांग्रेस के खान मतलूब सरदार बने भिवंडी मनपा सभागृह नेता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2019
- 594 views
।भिवंडी मनपा के पूर्व सभागृह नेता प्रशांत लाड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह पद रिक्त था, जिसपर सर्व सम्मति से महासभा में पारित प्रस्ताव के अनुसार खान मतलूब सरदार को सभागृह नेता बनाए जाने का निर्णय लिया गया था। उसी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे भिवंडी मनपा मुख्यालय में महापौर जावेद दलवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, पूर्व सभागृह नेता प्रशांत लाड, गटनेता हलीम अंसारी,बांधकाम सभापति तलहा मोमिन,प्रदेश सचिव पप्पू राका, नगरसेवक इमरान खान, गजानन शेटे, मलिक मोमिन, अशरफ खान मुन्ना, डॉ जुबेर मोमिन आदि नगरसेवक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने नवनियुक्त सभागृह नेता खान मतलूब सरदार को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।
रिपोर्टर