मनुष्य के आज के जीवन में पत्रिका व समाचार-पत्र का महत्वपूर्ण योगदान - उदय

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही ।। मनुष्य के जीवन में जितना महत्व रोटी और पानी का होता है। उतना ही पत्रिका व समाचार पत्रों का भी होता है । आज के समय में समाचार पत्र और पत्रिका जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है । इसकी शक्तियां असीम होती हैं। देश की उन्नति और अवनति दोनों पत्रिका व समाचार पत्रों पर ही निर्भर करती है । वर्तमान समय में संसार के किसी भी कोने में कोई घटना घटित हो जाए तो उसकी खबर भी हमें इन्हीं माध्यमों से  मिल जाती है ।उक्त बातें उदय प्रताप सिंह ने ज्ञानपुर ब्लॉक के ग्रामसभा भिड़िउरा, गरीबी की तारा में विहान समिति वाराणसी द्वारा प्रकाशित "मड़ई से खपरैल तक के 15 वें अंक के विमोचन के अवसर पर कही।कार्यक्रम में यह भी  बताया गया कि इस पत्रिका के माध्यम से बागवारी रासायनिक सब्जी की खेती करने के लिए अपनी आवाज गरीबों की झोपड़ी तक पहुंचा सकते हैं । विमोचन में मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग प्रो० राजकुमार व विशिष्ट अतिथि वित्ताधिकारी बीएचयू डा०एस बी पटेल रहे । अन्य विद्वानों में पत्रकारिता विभाग बीएचयू के बाला लखंदर जी, इतिहास विभाग के डॉक्टर एमपी अहिरवार ,डीएवी पीजी कॉलेज वाराणसी के डॉक्टर एसपी सिंह आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम की व्यवस्था प्रमोद दुबे ने किया ।कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों व किसानों की भीड़ रही। इस अवसर पर गोपाल पांडये ,रामचन्द्र उर्फ मुन्ना पान्डेय प्रधान, सुभाष दुबे, कल्लू पांडेय, सुरेश दुबे, मनोज मौर्या आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट