शिकायतों का निराकरण न करने पर राजगढ़ व नरसिंहगढ़ बीएमओ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

राजगढ़ । प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले संवाद से समाधान कार्यक्रम अंतर्गत लोक सेवा द्वारा चिन्हित लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग की पांच शिकायते चिन्हित की गई थी। उक्‍त शिकायतकर्ताओं को कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को आयोजित होने वाले संवाद से समाधान कार्यक्रम में सम्‍मुख बिठाकर शिकायत के संबंध में चर्चा की। 

शिकायतकर्ता श्री लोकेन्‍द्र सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नि को डिलेवरी की राशि नहीं मिली। जांच में पता चला कि पत्नि की प्रस्‍तुता सहायता राशि किसी अन्‍य के खाते में डाल दी गई है। जिस पर कलेक्‍टर ने राजगढ़ जिला अस्‍पताल के संबंधित अधिकारी का सात दिवस का वेतन काटने व दो दिवस में शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। 

शिकायतकर्ता श्री राजेश तंवर द्वारा बताया गया कि ग्राम मोतीपुरा ग्राम पंचायत बोरकापानी ब्‍लाक खिचीपुर की हितग्राही श्रीमती कविता बाई पति श्री राजेश तंवर की दो साल पहले डिलेवरी हुई थी। प्रस्‍तुता को अभी तक प्रस्‍तुता सहायता राशि प्राप्‍त नहीं हुई है। जिस पर कलेक्‍टर ने उक्‍त शिकायत को राशि जारी करवा कर मौके पर ही शिकायत का निराकरण किया। 

शिकायतकर्ता श्री साहिद खान द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नि गौरी बी को आवेदिका का संबल कार्ड से 10 हजार 600 रूपये की प्रसतुता सहायता राशि मिलनी थी। जो अभी तक नहीं मिली जिस पर कलेक्‍टर ने लंबे समय से शिकायत लंबित रखने व शिकायत का निराकरण नहीं करने पर बीएमओ नरसिंहगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए व हितग्राही के खाते में दो दिवस में भुगतान करने को कहा। शिकायतकर्ता श्री पंकज जोशी द्वारा बताया गया कि मेरे बच्‍चे को आशा कर्ता द्वारा टीका नहीं लगाया जा रहा है। अस्‍पताल जाने की बोलते हैं अस्‍पताल में गया तो अस्‍पताल में बताया कि टीका लगवाने आंगनवडी में जाईये। उक्‍त शिकायत में जांच करने पर पता चला कि 04/07/2025 को टीका लगा दिया गया है। उक्‍त शिकायत लंबित रखने पर कलेक्‍टर ने सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिकायकर्ता श्री सुधान सिंह डोंगरे द्वारा बताया गया कि उनकी लडकी रूकमणी का जन्‍म-प्रमाण पत्र व मार्कशीट में जन्‍म दिनांक अलग-अलग है। जिससे मेरी बच्‍ची को पढ़ाई में काफी समस्‍याएं आ रही है। मैं बार-बार अस्‍पताल व स्‍कूल के चक्‍कर काट रहा हूं। कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्‍त बच्‍ची का मार्कशीट में जन्‍म दिनांक सही करवाई जाएं। शिकायतकर्ता परेशान होने व बालिका की पढाई में सहायता के लिए कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने रेडक्रॉस से दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट