भिवंडी में मनपा चुनाव के मद्देनजर दो गुटों में मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 25, 2025
- 296 views
पूर्व मेयर समेत 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कोई गिरफ्तार नहीं
भिवंडी। भिवंडी मनपा आम चुनावों की गहमागहमी शुरू होते ही मारपीट की घटनाओं में भी वृद्धि होने लगी है। दिवाली के अवसर पर कोंबडपाडा के गावदेवी मंदिर परिसर में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हुए विवाद में दो गुटों में मारपीट की घटना हुई है। इस संबंध में पूर्व मेयर विलास पाटील सहित दोनों गुटों के 30 लोगों के खिलाफ निजामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंबडपाडा के गावदेवी मंदिर में दिवाली के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से पूर्व मेयर विलास आर. पाटिल ने एक मंडप डेकोरेटर को मंदिर परिसर में भेजा था। वहां पहले से ही रोहित संतोष जाधव ने अपना कार्यक्रम शुरू कर दिया था, इसलिए उन्होंने मंडप लगाने का विरोध किया। जब पूर्व मेयर विलास पाटील, उनके भाई, बेटे और सहयोगी वहां पहुंचे तो उनके बीच विवाद हो गया।इस दौरान विलास पाटील के बेटे मयूरेश, मयूर, भाई अजय, नितिन, और सहयोगी राकेश निकम, जय कोटे ने रोहित जाधव के माता-पिता और भाई-बहनों के साथ हाथापाई की और जातिसूचक गालियाँ दीं। रोहित जाधव की शिकायत पर सभी के खिलाफ मारपीट और एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, इसी विवाद में मयूरेश विलास पाटील ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि विकास बाफना, संतोष जाधव, चेतन जाधव, मंदा जाधव, रोहित जाधव, विक्की जाधव, बंटी जाधव, अजय भोईर, विनय ईगा, गणेश जाधव, निखिल चिल्का, सोनल जाधव, रेखा जाधव, रूपा जाधव और चार अज्ञात व्यक्तियों ने मयूरेश पाटील और उनके परिवार को गाली देने और पीटने के इरादे से एक साथ आकर मंदिर का गेट बंद कर दिया और उन्हें बाहर जाने से रोककर दंगे जैसा माहौल बनाया, गालियाँ दीं और धक्का-मुक्की की। साथ ही आरोपी विकास बाफना ने जाधव परिवार और उनके सहयोगियों को उन्हें पीटने के लिए भड़काया। इस मामले में मयूरेश पाटिल की शिकायत पर 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


रिपोर्टर