आरसीसी सड़क पर बहता गंदा पानी

 भिवंडी प्रभाग समिति कार्यालय के कर्मचारी पिछले दरवाजे से कर रहे आवागमन

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 3 कार्यालय के मुख्यद्वार पर बीते एक माह से गंदे नाले का पानी जमा है। आलम यह कि कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यालय में प्रवेश करने के लिए पिछले दरवाजे का सहारा लेना पड़ रहा है। लाखों रुपये की लागत से बनी आरसीसी सड़क पर नाला उफनते हुए बह रहा है, जबकि इसे विकास का उदाहरण बताते हुए नेताओं द्वारा फोटो सेशन कर खूब वाहवाही लूटी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान गटर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, किन्तु निर्माण नहीं किया गया।परिणामस्वरूप नाली का पानी सीधे सड़क पर बहने लगा है। इस गंदे पानी में से गुजरते हुए आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पालिका कर्मचारी भी कई सप्ताह से इसी दुर्दशा से जूझ रहे है। नगरवासियों में रोष इस बात को लेकर भी है कि स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। आरोग्य विभाग के उपायुक्त विक्रम दराड़े अतिरिक्त जिम्मेदारियों के चलते सफाई व्यवस्था पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। नागरिकों ने सवाल उठाया कि जब पालिका अपने ही कार्यालय परिसर का नाला साफ नहीं कर सकती, तो शहर के अन्य इलाकों में विकास कार्यों की उम्मीद कैसे की जाए। आसपास के लोगों ने बताया कि इस विकट समस्या की शिकायत कई बार की जा चुकी है, फिर भी अब तक स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है। नागरिकों ने पालिका प्रशासन से जल्द कार्यवाही करने और रास्ता सुगम बनाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट