बन्द रहा सर्राफ बाजार पुलिस को 48 घंटे का मोहलत

देवरिया ।। मालवीय रोड पर आर्य समाज गली में सराफा व्यापारी रोशन वर्मा पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में शनिवार को सराफा बाजार पूरी तरह बंद रहा। व्यापारियों ने बैठक कर घटना की निंदा की और पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया। 48 घंटे की मोहलत देते हुए एलान किया कि अगर बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सड़क पर उतरेंगे।

सराफा व्यापार संघ के अध्यक्ष शंखलाल सराफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीच शहर में हुई दुस्साहसिक घटना पुलिस निष्क्रियता की पोल खोल रही है। डर और भय के माहौल में कारोबार करना मुश्किल है। नीरज वर्मा ने कहा कि घटना निंदनीय है। सरकार व्यापारियों की सुरक्षा के समुचित इंतजाम करे। रमेश वर्मा ने भी बदमाशों के बढ़ते मनोबल के लिए सुरक्षा व्यवस्था के प्रति असंतोष जताया। अमित मोदनवाल ने कहा कि शहर में पूर्व में भी व्यापारियों पर हमले हुए हैं। हर बार पुलिस की लचर व्यवस्था ही कारण रही। अगर पुलिस पूरी सक्रियता से काम करती तो बदमाशों का मनोबल नहीं बढ़ता। हमलावरों को गिरफ्तार करते हुए घटना का पर्दाफाश शीघ्र किया जाए। बैठक में राजन वर्मा, प्रेमजी वर्मा, राजू वर्मा, अजय वर्मा, हृदयनारायण जायसवाल, मुन्ना वर्मा, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, जिला उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष शक्ति गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक कर शीघ्र पर्दाफाश की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन मजबूर होकर बंदी करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में जिला महामंत्री योगेश सिंह, विष्णु अग्रवाल, मंटू जायसवाल, जवाहर बरनवाल, अन्नू बाबू, वासुदेव वर्मा, रमेश चंद्र त्रिपाठी, कुसुमाकर त्रिपाठी, श्यामसुंदर मद्धेशिया, राजेंद्र मौर्य, तारकेश्वर तिवारी, राजकुमार, सुनील गुप्ता, सुरेंद्र, व्यास यादव आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई की बैठक मोहन रोड पर पुरुषोत्तम मरोदिया की अध्यक्षता में हुई। जिला उपाध्यक्ष प्रमोद राजगढ़िया ने कहा कि व्यापारी मेहनत कर अपनी रोजी-रोटी चलाता है। बावजूद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऋषिकेश कुशवाहा ने 31 दिसंबर को हुई एक अन्य व्यापारी के परिवार के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में नगर महामंत्री राजेंद्र जायसवाल, अरुण बरनवाल, सरदार यशवीर सिंह, आशीष लाठ, उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, नरेश अग्रवाल, राजकुमार कुशवाहा, मन्ना सिंह, विकास पोद्दार, विनय भगत, जावेद अहमद आदि रहे। जनपद व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर भगत और महामंत्री पंकज बरनवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट