मिट्टी का तेल डालकर गुमटी में लगायी आग

देवरिया ।। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवलपुर में बीती रात लग भग 11 बजे कुछ मनबढ़ो ने मिलकर मिट्टी का तेल डालकर एक गुमटी को जला दिया !शोर सुन आस पास के लोग मौके पर आये और पानी मिट्टी डालकर आग बुझाया !

बताया जाता है कि ग्राम नवलपुर में जाकिर पुत्र अनवर अली काफी दिनों से अपने घर के सामने गुमटी बनाकर एक छोटा मोटा किराने की दुकान चलाते हैं ! रोज़ के भांति रात्री आठ बजे अपनी गुमटी बन्द कर घर के अंदर चले गये तभी रात्री 11 बजे गुमटी से आग की जोरदार लपटें देख बाहर आये तो देखा कि गुमटी पुरी तरह आग की लपटों से घिरी है जब शोर मचाया तब अगल बगल के लोगों की आँख खुली और लोगों के प्रयास से आग तो बुझा दिया गया लेकिन उसमें रखे लग भग 50 हजार के सामानों को नही बचाया जा सका ! इस आग लगी के घटना के सम्बंध में एक तहरीर पीड़ित दुकानदार जाकिर ने कोतवाली में देकर उचित कार्यवाई करने की मांग की है !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट