आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट आज से

देवरिया ।। आज से स्व0 टूइन्द्राशन सिंह विशेन आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेन्ट का आयोजन  श्रीकृष्ण इन्टर कालेज आश्रम बरहज के मैदान मे ।आज के फुटबाल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बरहज द्वारा शिवान - बलिया के बीच किया गया । शिवान ने दो गोल बलिया  जीरो शिवान दो गोल मारकर जीत हासिल की । इस मैच के आयोजक - अनुप मद्वेशिया मँत्री जी । सौजन्य से - उमाशंकर सिंह विशेन उर्फ उमेश सिंह चेयरमैन नगर पालिका परिषद गौरा बरहज ने प्रेम और एकता के प्रतीक को कायम रखने के लिए समाज से जुड़ी समाज को नई दिशा देने मे हर संम्भव प्रयासरत रहते है ।संचालन डा0अमरेश सिंह ने किया । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट